रायबरेली: किराए का कमरा लेकर पढ़ने गई छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला, मचा कोहराम

रायबरेली: भोजपुर गांव से रायबरेली शहर पढ़ने गई किशोरी का शव गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला, इससे कोहराम मच गया. घटना से परिजनों का रो- रो  कर बुरा हाल है. पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है. थाना क्षेत्र के भोजपुर कस्बे के रहने वाले काली शंकर यादव पुत्र गजराज प्रसाद यादव की दो बेटियां शुभी 22 वर्ष व यशी 18 वर्ष जिले के सी ब्लॉक  इंदिरा नगर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती थी.

आपको बता दें गुरुवार की शाम करीब छः बजे बड़ी बहन शुभी घर से दूध लेने बाजार चली गई और जब आधे घंटे बाद कमरे पर लौटी तो यशी को फांसी पर लटका देखकर सन्ना रह गई. उसने शोर मचाया तो लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने यशी को नीचे उतरा और जिला अस्पताल ले गए जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना शुभी की सहेली ने उसकी माता उर्मिला यादव को दिया तो घर में कोहराम मच गया. परिजन रात में रायबरेली रवाना हो गए और पिता ने कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हों सका है, मृतका का कोई भाई नहीं था.

Advertisements
Advertisement