रायबरेली: घर से निकले युवक का दूसरे दिन सड़क किनारे मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब घर से निकले युवक का दूसरे दिन सड़क किनारे शव पड़ा मिला. शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची डीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement1

मामला डीह थाना के परशदेपुर चौकी क्षेत्र के सलोन-जायस रोड पर गेवडे मैदान के पास का है. यहां सड़क पर एक युवक का शव मिला. उसकी पहचान डीह के उदयपुर मजरे पद्मनपुर बिजौली गांव निवासी भीमशंकर के बेटे विजय कुमार के रूप में हुई है.

बताया गया कि विजय शनिवार की शाम करीब 7 बजे घर से निकला था. फिर वापस नहीं लौटा. रविवार की सुबह युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला. सूचना पर डीह थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज, चौकी इंचार्ज मोहित कुमार शर्मा और पुलिस टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी जुटाई.

पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. डीह थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement