रायबरेली: बेटे से मिलने लखनऊ गया था परिवार, घर में ताला लगा देख चोरों ने घुसकर 25 लाख के जेवर-रिवाल्वर की चोरी

रायबरेली: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में बंद पड़े मकान को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाते हुए 25 लाख रुपये के जेवरात व लाइसेंसी रिवाल्वर पार कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं. कस्बे से जुड़े मोहल्ले में हुई चोरी ने पुलिसिया कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के मुताबिक, कस्बे के अलीगंज मोहल्ला निवासी सहदेव ठाकुर 22 जुलाई को मकान में ताला बंद करके परिवार सहित बेटे के पास लखनऊ गए हुए थे.

गुरुवार की दोपहर जब वापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जब घर के भीतर गए तो नजारा देखकर अवाक रह गए, घर में मौजूद कमरों की कुंडी टूटी हुई थी और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर कार्यवाहक कोतवाल सियाराम राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. सीओ अरुण कुमार नौवहार ने भी घटना का जायजा लिया.

इस दौरान फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पीड़ित ने बताया कि चोरी की घटना में 25 लाख रुपये के जेवरात व लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हुई है और चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी अपने साथ ले गए. घनी आबादी के बीच चोरी की घटना ने पुलिस गश्त व उनकी कार्यशैली की कलई खोलकर रख दी है. सीओ अरुण कुमार नौवहार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही अनावरण किया जाएगा.

Advertisements