रायबरेली: छत पर सो रहा था परिवार, तभी 20 लाख का माल उड़ा ले गए चोर

रायबरेली: बछरांवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इसिया गांव में बुधवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए जब पूरा परिवार छत पर सो रहा तभी लाखों का माल पार कर दिया. उन्होंने गांव के ही रहने वाले सुनील के घर को अपना निशाना बनाया. चोर घर की पिछली दीवार के सहारे छत पर पहुंचे. जहां से जीने के रास्ते घर में दाखिल हो गये. दो कमरों की कुंडिया काट कर लगभग 18 लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेत सवा दो लाख की नगदी पार कर दी.

Advertisement

जब सुबह लोगों की नींद खुली और वह छत से नीचे पहुंचे तो नजारा देखकर सन्न रह गये. पीड़ित सुनील ने बताया कि गर्मी अधिक होने के चलते वह परिवार समेत बुधवार रात छत पर सो गये. सुबह नींद खुलने पर जब वह नीचे आए तो देखा कि दो कमरों की कुंडियां कटी पड़ी हैं. जब कमरे में दाखिल हुए तो अलमारी को खुला देखा. सामान बिखरा हुआ पड़ा था. पीड़ित के मुताबिक, उसकी पत्नी व बेटी के विवाह के जेवरात चोर उठा ले गये.

एक हसुली, एक कडुवा, छह कंगन, तीन जंजीर, दो जोड़ी झुमकी, छह अंगूठी लेडीज, दो अंगूठी जेंट्स, तीन माला, दो जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी कान के बाला, एक गले का हार, एक नथ, तीन नाक की कील, एक जोड़ी झाला लगभग 130 ग्राम सोने के जेवरात व तीन जोड़ी पायजेब, एक कमर पेटी, एक हाफ पेटी, छह जोड़ी पायल, तीन जोड़ी छोटी पायल, 16 मीना, 12 सिक्का, पांच सिल, एक जोड़ी हथफूल लगभग छः किलो चांदी के आभूषण समेत सवा दो लाख की नगदी चोर चुरा ले गये.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाये हैं. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Advertisements