रायबरेली: महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अतरेहटा गांव के नजदीक खेत की जुताई कर रहे जानडियर ट्रैक्टर में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ट्रैक्टर आग का गोला बन कर खाक हो गया, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी व कोतवाली पुलिस तथा 112 पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया, तब तक आग ने ट्रैक्टर को अपने आगोश में लेकर खाक कर दिया.
कोतवाली क्षेत्र के अतरेहटा गांव निवासी अशोक कुमार मौर्या का खेत अतरेहटा गांव के नजदीक रोड पर स्थित तालाब के बगल में है जिसकी जुताई शाहिद पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी रूद्र नगर वार्ड नंबर 6 नगर पंचायत महराजगंज कर रहा था तथा गेहूं की बुवाई सुपर सीडर द्वारा जानडियर ट्रैक्टर से की जा रही थी, कि अचानक दोपहर 3:30 बजे शार्ट सर्किट से ट्रैक्टर जलने लगा,जैसे ही ट्रैक्टर ड्राइवर व मालिक तथा खेत मालिक को जानकारी हुई, वैसे ही अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया तथा उपस्थित लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से भरसक प्रयास किया गया लेकिन तब तक टैक्टर जलकर खाक हो गया था वही ट्रैक्टर मलिक मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद शरीफ ने बताया कि अभी नया ट्रैक्टर जॉन डियर को लिए हुए एक माह भी नहीं हुआ और शार्ट सर्किट से जुताई करते समय अचानक आग लग गई, जिससे आग टंकी में पहुंच गई और आग ने ट्रैक्टर को अपने आगोश में ले लिया तथा ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया.