रायबरेली: चेकिंग कर रही GST टीम की बोलेरो और डीसीएम को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में डीसीएम चालक की मौत

रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली लखनऊ हाईवे पर शनिवार की तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. जहां जीएसटी सचल दल की टीम ने एक डीसीएम को चेकिंग के लिए रोका, तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम के अलावा सचल दल टीम की बोलेरो में भी जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से डीसीएम सड़क के किनारे बने एक घर में घुस गई और डीसीएम के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि जीएसटी टीम के तीन कर्मचारी घायल हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल पहुंचाया और डीसीएम चालक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है.

पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रक के चालक की तलाश शुरू कर दी है. मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली लखनऊ हाईवे पर शनिवार की तड़के 3:30 बजे कल्लू का पुरवा के पास जीएसटी टीम के अधिकारियों द्वारा वाहनों की चेकिंग जारी थी. इस दौरान रोड से गुजरी एक डीसीएम को जीएसटी टीम द्वारा रोका गया. तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक में डीसीएम में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से डीसीएम सड़क के किनारे बने एक घर में घुस गई. डीसीएम में टक्कर मारने के बाद ट्रक ने सचल दल टीम की बोलेरो में भी जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो पर बैठी सीटीओ आकांक्षा सिंह व कर्मचारी प्रदीप कुमार व संदीप कुमार श्रीवास्तव समेत तीनों लोग घायल हो गए.

जबकि डीसीएम चालक बछरावां थाना क्षेत्र निवासी वीरेंद्र 36 वर्ष पुत्र राजकुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सचल दल के कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. इस संबंध में मिल एरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार राय ने बताया टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. क्योंकि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घायल जीएसटी कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement