रायबरेली: रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र में आज सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आज सुबह 11 बजे बछरावां-महराजगंज रोड पर थुलेड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया.
इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी मोटर साइकिल डीसीएम में फंसकर एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. लखनऊ जनपद के गोसाईगंज इलाके के जमालपुर कुर्मीयाना गांव के निवासी रामकृपाल 55 वर्ष पुत्र भोला प्रसाद तथा कमलेश 45 वर्ष पुत्र देवी दीन निवासी सेवलर थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ मोटरसाइकिल से महाराजगंज की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा में आ रहे डीसीएम ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में दोनों लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उनकी मोटरसाइकिल डीसीएम के नीचे फंस गई और लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटती चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बछरांवा थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । परिजनों को सूचना दे दी गई है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी. डीसीएम की तलाश की जा रही है.