उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और आम जनता की समस्याओं को मित्रवत तरीके से सुनने के लिए आज नए सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार ने कार्यभार संभाला है. अरुण कुमार इससे पहले महराजगंज व डलमऊ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
सीओ अरुण ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग स्थापित करना है. वे आम लोगों को निर्भय माहौल देना चाहते हैं. साथ ही अपराधियों पर सख्ती से नकेल कसना भी उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ सुना जाएगा. इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास का माहौल बन सकेगा. सीओ ने जनता से मित्रवत व्यवहार और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई, दोनों के बीच संतुलन बनाने की बात कही.
उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है. किसी भी शिकायत के लिए फरियादी निःसंकोच उनसे मिलकर बात कर सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या को गंभीरता से लेकर उसका समाधान किया जाएगा.