रायबरेली: पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए पत्ती तोड़ रहा एक युवक पास से निकले एचटी लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे विद्युत करंट से उसकी मौत हो गई है. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. भदोखर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
भदोखर थाना क्षेत्र के जमालपुर नानकारी गांव के रहने वाला रमजान (35 वर्ष ) पुत्र मोहम्मद हसन रविवार की दोपहर करीब बारह बजे बकरियो को खाने के लिए पत्ती तोड़ने गांव के पास ही एक पेड़ पर गया था.वो पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ रहा था, उसी पेड़ से होकर ग्यारह हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन निकली हुई थी. पत्ती तोड़ते तोड़ते रमजान लाइन के पास पहुंच गया जिससे वो बिजली लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना घर वालों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची भदोखर पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. भदोखर एसओ राकेश चंद्र ने बताया कि करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना स्थल पर पहुँचे राजस्व विभाग के लेखपाल ने कहा कि सरकार से मिलने वाली हर संभव मदद दिलाने का वो प्रयास करेंगे, उन्होंने इसका आश्वासन भी दिया.