रायबरेली: जगतपुर थाना क्षेत्र के थुलरई गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक गड्ढे में गिरा हुआ पड़ा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया.
बीती रात थुलरई गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक गड्ढे में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जगतपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी गौरा लेकर गई. जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया. युवक की पहचान सुंदर पुत्र राजऊ उम्र 45 वर्ष निवासी पुरे धौकल थाना गदागंज की रूप में हुई.
सीएचसी की अधीक्षक ज्ञान प्रताप सिसोदिया ने बताया कि एक युवक को मृत अवस्था में ही सीएचसी में लाया गया था युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में युवक घायल अवस्था में गड्ढे में चला गया था जिसके कारण मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.