बैसाखी पर राहुल द्रविड़, IPL से पहले मैदान पर दिखाए फौलादी इरादे, इस जज्बे को सलाम है

कहते हैं किसी फौज के दमखम का अंदाजा उसके लीडर को देखकर चलता है. राजस्थान रॉयल्स की टीम भी उसी खुशनसीब फौज की तरह है, जिसे राहुल द्रविड़ जैसा फौलादी इरादा रखने वाला हेड कोच मिला है. जिसकी हिम्मत को उनके टूटे पैर भी डिगा नहीं पाए. वो बैसाखी के सहारे ग्राउंड पहुंच गए और अपनी टीम की तैयारियों को परखने लगे. वो IPL 2025 के लिए कितने तैयार हैं, ये देखने लगे. इतना ही नहीं दर्द में रहकर भी वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के हर सवाल का जवाब दे रहे थे. उनकी बल्लेबाजी की बारीकियों पर ध्यान दे रहे थे.

Advertisement

राहुल द्रविड़ के जज्बे को सलाम है!

अपने हेड कोच के इस जज्बे को देखने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के मन में मचे कौतुहल का पता उनके चेहरे के हाव-भाव से चल रहा था. द्रविड़ को उस हालत में भी ग्राउंड पर देखकर वो सब दंग थे. अच्छे-अच्छे इन हालातों में पीछे हट जाते हैं लेकिन टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले राहुल द्रविड़ के बुलंद हौसलों को देखकर लगा कि उन्हें अब बतौर कोच राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने की जिद है.

बैसाखी पर चलकर पहुंचे ग्राउंड, कराई तैयारी

राहुल द्रविड़ के बैसाखी पर चलकर प्रैक्टिस एरिया तक पहुंचने का वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है. राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस में पहुंचकर राहुल द्रविड़ पहले तो सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हैं. इसके बाद रियान पराग आकर उनसे बातें करते हैं. शायद वो उनसे उनके पैर का हालचाल ले रहे हों. इस दौरान ये भी देखने मिला की राहुल द्रविड़ के पैरों में इतनी तकलीफ है कि उन्हें उसे फैलाना पड़ा है. हालांकि, उस तकलीफ की परवाह ना कर वो फिर यशस्वी जायसवाल को कुछ बैटिंग टिप्स भी देते दिखते हैं.

द्रविड़ को कब हुई थी इंजरी?

राहुल दविड़ के पैर बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच को खेलते हुए टूटे थे. उनकी इंजरी को लेकर राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपडेट दिया गया था, जिसमें उनकी रिकवरी को लेकर बात हुई थी. अब जैसा कि सामने आई लेटेस्ट तस्वीर से साफ है कि वो राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ चुके हैं.

23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच

IPL 2025 की शरुआत 22 मार्च को हो रही है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगा. ये मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा.

Advertisements