IPL 2026 से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा फैसला, राजस्थान रॉयल्स से अलग होने का हुआ ऐलान

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा ऐलान किया है. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ अचानक राजस्थान रॉयल्स से अलग हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी अपने फैंस को दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने खुद राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का पद छोड़ने का फैसला लिया है. वह पिछले सीजन ही टीम के साथ जुड़े थे, हालांकि टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ

राहुल द्रविड़ की पिछले साल ही राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई थी. राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत के मुख्य कोच पद से हटने के बाद, राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. द्रविड़ इससे पहले 2011 से 2013 तक एक खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे और 2015 तक मेंटर के रूप में राजस्थान रॉयल्स के साथ काम किया था. लेकिन अब उन्होंने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया है.

 

राजस्थान रॉयल्स ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स आज ऐलान कर रही है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के साथ अपना कार्यकाल खत्म कर रहे हैं. राहुल कई सालों से रॉयल्स की यात्रा के केंद्र में रहे हैं. उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है, टीम के अंदर मजबूत मूल्यों का निर्माण किया है और फ्रेंचाइजी की संस्कृति पर एक छाप छोड़ी है.’ फ्रैंचाइजी ने ये भी बताया कि राहुल को एक बड़े पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नहीं लेने का फैसला किया. इसके साथ-साथ फ्रेंचाइजी ने द्रविड़ की सेवाओं के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद भी किया.

 

IPL 2025 में किया खराब प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी. राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल की थी और 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन के दौरान द्रविड़ और संजू सैमसन के बीच अनबन की खबरें भी सामने आईं थीं. हालांकि, दोनों ने इन खबरों को नकार दिया था.

 

Advertisements
Advertisement