जिन्ना जैसा है राहुल गांधी और संजय राउत का सपना, बनाना चाहते हैं एक और पाकिस्तान: आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और संजय राउत पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि 1947 में भारत को तोड़ने का एक ख्वाब मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था और उसी तरह का एक ख्वाब राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राउत देख रहे हैं. राहुल गांधी जी के साथ रहते रहते, राहुल का जो राहू है. वो उद्धव ठाकरे जी के परिवार और पार्टी पर आ गया है.

Advertisement

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संजय राउत, राहुल गांधी जी के साथ मिलकर इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि भारत की जनता उनके इरादों को समझ चुकी है और अब उन्हें कभी समर्थन नहीं करेगी. वे चाहते हैं कि एक और पाकिस्तान बने और जो दूसरा पाकिस्तान बनेगा, उसका प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनाना चाहते हैं.

राहुल गांधी हैं कांग्रेस को हाशिये पर पहुंचाने के जिम्मेदार

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि कांग्रेस की दुकान बंद होना तय है. इस दुकान में अब न तो सौदा बचा है और न ही कोई ग्राहक. कांग्रेस को हाशिये पर पहुंचाने के जिम्मेदार राहुल गांधी हैं. कांग्रेस तभी बच सकती है जब राहुल गांधी को हटाया जाए. राहुल को न तो भारतीय संस्कृति की समझ है न ही भारतीय संस्कार और समाज की समझ है इसलिए कांग्रेस चुनाव दर चुनाव हार का सामना कर रही है.

Advertisements