एक ओर लाखों-कराड़ों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना महाकुंभ पहुंच रहे हैं और गंगा तथा संगम में डुबकी लगा रहे हैं तो दूसरी ओर इस मामले में जमकर राजनीति भी की जा रही है. महाकुंभ में नहीं जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि कुंभ मेले में नहीं जाने के लिए वोटर्स को राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे का बहिष्कार करना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज बुधवार को दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाकुंभ में नहीं जाकर हिंदू समुदाय का “अपमान” किया है और हिंदू वोटर्स को अब उनका बहिष्कार करना चाहिए.
‘हिंदुत्व की बात करते लेकिन महाकुंभ नहीं जाते’
महाराष्ट्र के प्रमुख दलित नेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगी अठावले ने कहा कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व की बात करते हैं, लेकिन प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में भाग नहीं लेते.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई वीडियो से कहा, “ठाकरे और गांधी परिवार ने महाकुंभ में भाग न लेकर हिंदुत्व का अपमान किया है. हिंदू होना और महाकुंभ में न जाना हिंदुओं का अपमान है. अब हिंदुओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए.” केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री अठावले ने कहा कि उन्हें लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ में शामिल होना चाहिए था.
महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
रामदास अठावले ने कहा, “वे हमेशा हिंदू समाज का वोट चाहते हैं, इसके बावजूद वे महाकुंभ में नहीं गए. मुझे लगता है कि हिंदू वोटर्स को उनका बहिष्कार करना चाहिए.” उन्होंने नवंबर 2024 में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू वोटर्स ने हाल ही में हुए चुनावों में इन नेताओं को सबक सिखाया है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन होता है. महाशिवरात्रि के दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. शिवरात्रि के दिन दोपहर 2 बजे तक 1.18 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया. मेला प्रशासन ने आज स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर 120 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कराई.
महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं का लगातार गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक 1.18 करोड़ से अधिक श्रद्धालु ने गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में कुल मिलाकर अभी तक 65.95 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. उम्मीद है कि आज शाम तक यह आंकड़ा 66 करोड़ को भी पार कर जाए.