अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर मानहानि मामले में राहुल गांधी यूपी में MP-MLA कोर्ट में हुए पेश

सुल्तानपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को यहां एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि के एक मामले में सुनवाई के लिए पेश हुए हैं. राहुल गांधी के एडवोकेट काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपना बयान रिकॉर्ड करवा दिया है और अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है. शुक्ला ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि यह शिकायत राजनीतिक दुर्भावना से दर्ज कराया गया है.

Advertisement

शुक्ला के मुताबिक सुनवाई की अगली तारीख 12 अगस्त सुनिश्चित की गई है और उस दिन शिकायतकर्ता को साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है जिसकी कोर्ट जांच करेगा.बता दें कि स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजय मिश्रा ने 4 अगस्त, 2018 को बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष और देश के निवर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. अदालत ने इस मामले में 20 फरवरी को गांधी को जमानत दे दी थी.

Ads
Advertisements