राहुल गाँधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल हुआ ख़त्म, नहीं भर पाए उड़ान, शहडोल में ही कटेगी रात

राजनीति के बढ़ते तापमान में सभी राजनीतिक दल अपने सभा के माध्यम से देशभर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहें है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी सोमवार को मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा में सभा करने पहुंचे लेकिन फ्यूल ख़त्म होने की वजह से वो उड़ान नहीं भर पाए। आज रात शहडोल के निजी होटल में उनकी रात कटेगी और कल सुबह यहाँ से रवाना होंगे।

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया की हेलीकॉप्टर के लिए फ्यूल भोपाल से मंगवाया है लेकिन मौसम खराब होने की वजह से फ्यूल समय पर नहीं पहुंच पाया

राहुल गाँधी ने आज मध्यप्रदेश के मंडला और शहडोल लोकसभा में सभा कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की और कांग्रेस के न्याय पत्र के वादे को दोहराने के साथ ही बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार पर हमलावर रहें।

मंडला लोकसभा में जनता को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने आदिवासी को इस देश का और यहाँ की जमीन का पहला मालिक बताया है साथ ही न्याय पत्र के अन्य मुद्दों पर अपनी बात सभा में कही।

Advertisements