राहुल गांधी की बात सही’… बागेश्वर बाबा ने कहा- सरकार बताए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कितना नुकसान हुआ?

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया. उन्होंने TV9 से बात करते हुए कहा कि हमारी सनातम परंपरा में शांति का पाठ किया जाता है. लेकिन कोई हमें छेड़ता है तो हम छोड़ते नहीं हैं. भूलकर के भी किसी को हम छेड़ेंगे नहीं, और कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि था कि ऑपरेशन सिंदूर में कितना नुकसान हुआ है, ये सरकार को बताना चाहिए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये सही है कि सरकार को बताना चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितना नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि कोई भी बात छिपानी नहीं चाहिए.

बाब बागेश्वर ने कहा कि जो हमें छेड़ेगा उसे भुगतान पड़ेगा. हमारी दुश्मी पाकिस्तान से नहीं है, वहां की जनता से नहीं है. हमें दिकक्त है तो सिर्फ आतंकवाद से. बाबा बागेश्वर ने कहा कि ऑरेशन सिंदूर सफल रहा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. सच्चा हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता है. लेकिन अफसोस है कि जितने ही आतंकवादी पकड़े गए, वो एक ही धर्म के थे.

ऑपरेशन सिंदूर पर बाबा बागेश्वर का बयान

बाबा बागेश्वर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ऐसी कोई भी बात छिपानी नहीं चाहिए. हां, अगर देश की सुरक्षा और सेना की गतिविधियों में सेंध लगने वाली कोई बात हो तो उसे हमें बताना नहीं चाहिए. किसी को सही बात बोलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, वो चाहे किसी भी पक्ष का हो. उन्होंने कहा कि अगर, हमारे देश की सुरक्षा में कोई सेंध न लगे तो उसे छिपाना नहीं चाहिए.

‘सच बताना चाहिए’

वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के निमंत्रण पर बोलते हुए कहा कि हमें उनका निमंत्रण स्वीकार है. वो हमें जो भी दक्षिणा देंगे, स्वीकार कर लेगें. हमें किसी से कुछ मांगते नहीं है, अगर कोई कुछ दे देता है तो उसे मना भी नहीं करते हैं. किसी पक्ष के आदमी को सच बोलने में कोई दिक्कत नहीं है. हम सच का समर्थन करते हैं. बाबा बागेश्वर ने कहा कि मैं किसी पार्टी से नहीं हूं, हम साधु हैं और सच का समर्थन करते हैं.

Advertisements
Advertisement