Left Banner
Right Banner

राहुल गांधी चीन-पाकिस्तान के पेड एजेंट की तरह कर रहे बात… ‘सरेंडर’ शब्द पर भड़की बीजेपी

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरफ से सीजफायर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी हमलावर हो चुकी है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे ये पाकिस्तान और चीन के पेड एजेंट हो. पूरे विवाद की वजह राहुल की तरफ पीएम मोदी के लिए सरेंडर शब्द का इस्तेमाल किए जाने के बाद शुरू हुआ है.

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह के सवाल राहुल गांधी बार-बार पूछ रहे हैं, मुझे पूरा संदेह है कि वे चीन या पाकिस्तान के पेड एजेंट लगते हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे. राहुल ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस वालों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं. थोड़े से दबाव से ये डरकर भाग जाते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए. भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था. कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं.

सभ्य नेता ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते- पात्रा

राहुल गांधी के बयान पर संबित पात्रा ने कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, हमारी सेना और देश का अपमान किया है. कोई भी सभ्य नेता अपने देश के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता है. उन्होंने कहा कि भारत कभी सरेंडर नहीं करता है. अगर कोई नेता इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कर रहा है तो वह राजनीति लायक नहीं है. पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया था, जिसमें पाकिस्तान में 9 आतंकवादी लॉन्च पैड और 11 एयरबेस तबाह किए गए थे.

राहुल लीडर ऑफ पाकिस्तान प्रोपेगेंडा-पूनावाला

राहुल गांधी के बयान के बाद से ही बीजेपी हमलावर हो चुकी है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के ही कई नेता जैसे शशि थरूर, मनीष तिवारी और सलमान खुर्शीद ने साफ किया है कि ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं हुई थी. लीडर ऑफ ऑपोजीशन की जगह लीडर ऑफ पाकिस्तान प्रोपेगंडा के तौर पर काम कर रहे हैं. पूनावाला ने राहुल पर विदेशी मंचों पर भारत को बदनाम करने और पाकिस्तान के पक्ष में बोलने का आरोप लगाया है.

Advertisements
Advertisement