भोपाल पहुंचे राहुल गांधी का श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने ऊंट पर बैठकर किया स्वागत,वीडियो हुआ वायरल 

मध्य प्रदेश :  कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल पहुंचे.वे यहां पार्टी के महत्वाकांक्षी ‘संगठन सृजन अभियान’ की औपचारिक शुरुआत करने आए हैं.इसके अलावा श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो भी सामने आया है।जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

Advertisement1

 

बताया जा रहा है कि श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने राहुल गांधी का स्वागत ऊंट पर बैठकर किया है.बह ऊंट पर बैठकर अपने हाथ में कांग्रेस का झंडा भी लिए है। जो अब चर्चाओं का विषय बन गया है.लोग विधायक के इस कारनामे की सराहना कर रहे तो सत्ता दल के नेता विधायक को जमकर कोस रहे है। और यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा शहर में समस्या पर ध्यान दो विधायक जी

श्योपुर जिले में NH 552 हाइवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस निर्माण कार्य में लोगों ने धांधली के आरोप भी लगाए है पंरतु यह निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है. और अब श्योपुर शहर में इस निर्माण कार्य के चलते लंबा जाम लगने से लोगों को परेशानी भी हो रही है पंरतु जब विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसमें अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं चूक रहे हैं। बह कह रहे हैं कि श्योपुर की जनता परेशान है और विधायक जी ऊंट पर सवार है.

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल हमेशा हैरतअंगेज कारनामों और विवादित बयान के लिए मशहूर है

श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल हमेशा हैरतअंगेज कारनामों और विवादित बयानों के मशहूर है.बह कभी विधानसभा के अपना कुर्ता फाड़ देते है तो कही नदियों में बिना डूबे योगासन, कभी भड़काऊ बयान भगवान शिव के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल सदन में कांग्रेस विधायक का शीर्षासन गधे पर बैठने की ख्वाहिश कई विवादित बयान और करते हैं.पर विधायक बाबू जंडेल हमेशा सरल और स्वभाव के नेता है.विधायक बाबू जंडेल ग्रामीण क्षेत्र से आते है.इसी लिए लोग उनके बयानों को पकड़ लेते है.

कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि बोले सरल स्वभाव के नेता है. विधायक बाबू जंडेल 

कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि सिराज दाऊदी ने बताया कि विधायक बाबू जंडेल हमेशा सरल और स्वभाव के नेता है. और बह जमीन से जुड़े एक नेता है.जो हमेशा लोगों की भलाई के लिए मैदान में डटे रहते है.विधायक ने भोपाल में पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत ऊंट पर बैठकर किया है.विधायक हमेशा से ही जनता के लिए खड़े रहते है.

Advertisements
Advertisement