सीहोर : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से पीड़ित हैं और उन्हें इस मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाना चाहिए।
समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक मुख्य अतिथि थे। शुक्रवार को संस्थान के नवनिर्मित प्रशासनिक व शैक्षणिक ब्लाक, छात्रावास ब्लाक और स्टूडियो अपार्टमेंट का उद्घाटन किया गया।।
टिप्पणी के बाद कांग्रेस भड़की
इस दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने राष्ट्रभक्त और राष्ट्र निर्माताओं के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित किया है। मंत्री की टिप्पणी के बाद कांग्रेस भड़की हुई है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माताओं के विरुद्ध कौन टिप्पणी कर रहा है, यह जगजाहिर है
राहुल गांधी को जो दायित्व जनता ने विपक्ष के नेता का दिया है, उस अनुरूप वे भारत में जनतंत्र को, संविधान को बचाए रखने के लिए बेबाक सत्य बयान और भाषण दे रहे हैं। भाजपा और उनके नेताओं को इस सत्य को स्वीकार कर कार्य करने की नीयत ही नहीं है। भाजपा के नेता अपार अहंकार में आकर बिना सोचे-समझे टिप्पणी कर रहे।