Vayam Bharat

‘राहुल गांधी बाज आ जा नहीं तो दादी जैसा हाल होगा’- BJP नेता ने दी धमकी, कांग्रेस बोली- मामला बेहद गंभीर

राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों को लेकर जो बयान दिया, उससे सिख समाज के लोगों में आक्रोश है. लोकसभा प्रतिपक्ष के खिलाफ सिख समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली बीजेपी के नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें खुली धमकी दी है. कांग्रेस ने इस धमकी का वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

अमेरिका में राहुल गांधी ने एक कार्य्रकम के दौरान सिखों का जिक्र करते हुए भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी पर सिखों ने आपत्ति जताई और प्रदर्शन किया. जनपथ रोड पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने के प्रयास भी किए गए. इन्हीं प्रदर्शनों में शामिल बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी को खुली धमकी दी. कांग्रेस ने जिस पर आपत्ति जताई है.

दिल्ली BJP के नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ‘राहुल गांधी बाज आ जा नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का होया.’ इस वीडियो क्लिप को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और पीएम मोदी को टैग कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. कांग्रेस ने वीडियो के साथ लिखा है कि बीजेपी का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष को हत्या की धमकी दे रहा है, नरेंद्र मोदी जी आप अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर चुप नहीं रह सकते.

ये मामला बेहद गंभीर

कांग्रेस की ओर से पोस्ट में आगे लिखा गया है कि ये मामला बेहद गंभीर है. पोस्ट में बीजेपी नेता पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा को भी पोस्ट में टैग किया. सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है कि आप इस धमकी पर चुप नहीं रह सकते. यह हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

अमेरिका के वर्जीनिया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक सिख का नाम पूछते हुए कहा था कि भारत में इस बात को लेकर लड़ाई के एक सिख के तौर पर पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी. क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है. सबसे पहले आपको यह समझना होगा की लड़ाई किस बात को लेकर है, लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है.

Advertisements