Rahul Gandhi bail in Army defamation case: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सेना पर टिप्पणी करने के मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट से मंगलवार को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने मानहानि के मामले में उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी है.राहुल इससे पहले पांच बारी की सुनवाइयों में हाजिर नहीं हुए थे. आज उनके पास कोर्ट में हाजिर होने का आखिरी का मौका था.
आज राहुल गांधी खुद कोर्ट पहुंचे और औपचारिक रूप से सरेंडर किया. इसके बाद उनके वकील ने जमानत की अर्जी दी, जिसे कोर्ट ने मंज़ूर कर लिया. कोर्ट ने उन्हें 20-20 हजार रुपये की दो जमानतें भरने का आदेश दिया और इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया.
यह मामला 2022 से जुड़ा है. दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी पर भारतीय सेना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. आरोप लगाने वालों का कहना है कि इस बयान से सेना की इज्जत को ठेस पहुंची और सैनिकों का मनोबल गिर सकता है. इस बयान को लेकर पहले एक याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को आरोपी के तौर पर तलब किया था. अब अगली सुनवाई में तय होगा कि मामला आगे कैसे बढ़ेगा.
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
राहुल गांधी आज जब लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम एयरपोर्ट पर अपने नेता से मिलने के लिए जमा था.