Vayam Bharat

मानहानि केस में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में दर्ज होगा बयान

मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 26 जुलाई को यूपी के सुल्तानपुर जिले की MP-MLA कोर्ट में पेश होंगे. पिछली कई तारीखों से वह गैरहाजिर चल रहे थे. 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल पर मानहानि का केस दर्ज कराया था. इस केस में अब कांग्रेस सांसद का बयान दर्ज होना है.

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी पर दिसंबर 2023 में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट की प्रक्रिया शुरू की थी. तब 20 फरवरी को उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार के दो बांड पर जमानत दी थी. यूपी कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी 26 जुलाई को सुबह 9:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वह सड़क मार्ग से सुल्तानपुर आएंगे. इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

दरअसल, पूरा मामला 2018 का है जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. इसी बयान से आहत सुल्तानपुर के बीजेपी नेता और पूर्व को-ऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा ने दीवानी में एक परिवाद दाखिल किया था, जिसे कोर्ट ने धारा 500 आईपीसी के तहत स्वीकार कर लिया था.

इसमें बीते फरवरी माह में राहुल गांधी ने सुल्तानपुर पहुंचकर अपनी जमानत करवा ली थी. इसी के बाद ये फाइल बयान मुलजिम में लगी हुई थी. पिछली कई पेशियों में राहुल गांधी पेश नहीं हो सके, जिसपर कोर्ट ने 26 जुलाई को अंतिम मौका देते हुए न पेश होने पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की बात कही थीइ. सी मामले में राहुल गांधी कल यानि 26 जुलाई को सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं और दीवानी स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होंगे.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की माने तो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से उन्हें मेसेज और फोन के द्वारा सूचना दी गई है कि राहुल गांधी कल सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं. इसके पहले वे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे वहां से सड़क मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद वे दीवानी पहुंचेंगे और एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होंगे.

Advertisements