कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे. वे बस्तर विधानसभा के बस्तर मुख्यालय में चुनावी सभा करेंगे. राहुल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के समर्थन में चुनावी माहौल बनाएंगे. उनके लिए जनता से वोट मांगेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जगदलपुर में सभा की थी.
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि 13 अप्रैल को राहुल गांधी का बस्तर दौरा निर्धारित है. उनकी सभा में बस्तर और कांकेर लोकसभा क्षेत्र से लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है. हालांकि, समय अभी निर्धारित नहीं है. दौरे के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. उनके साथ प्रदेश के अन्य कांग्रेस लीडर भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारी चल रही है.
भाजपा ने महेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वे सरपंच रह चुके हैं. वहीं इनके सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कवासी लखमा हैं, जो कोंटा विधानसभा से लगातार 6 बार के विधायक हैं. हालांकि, कवासी भी पहली बार लोकसभा चुनाव के अखाड़े में अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं.
बस्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें कोंडागांव, बस्तर, चित्रकोट, जगदलपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं. साल 2018 के चुनाव में इन सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा, जबकि साल 2023 में हुए चुनाव में बस्तर, बीजापुर और कोंटा को छोड़कर अन्य 5 सीटों पर भाजपा ने अपना दबदबा बना लिया है. ऐसे में मोदी लहर के बीच इस लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत की राह थोड़ी आसान हो गई है.