राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर ‘रोड़ा’, प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति देने से किया मना

राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं. उनका पहला कार्यक्रम दरभंगा में होने वाला था. कांग्रेस पार्टी कल से न्याय संवाद यात्रा की शुरुआत कर रही थी. दरभंगा के आंबेडकर होस्टल में राहुल SC और ST छात्रों के साथ संवाद करने वाले थे लेकिन दरभंगा जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. बिना कारण बताए प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस 15 मई से पूरे बिहार में न्याय संवाद श्रृंखला की शुरुआत कर रही है. इस श्रृंखला के तहत कांग्रेस पार्टी अलग अलग वर्ग के लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत के आधार पर न्याय पत्र तैयार करेगी. इस श्रृंखला की शुरुआत दरभंगा से होने वाली थी लेकिन इस पर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है. राहुल आंबेडकर कल्याण छात्रावास के दलित छात्रों से बातचीत करने वाले थे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होने वाला था.

राहुल गांधी का एक कार्यक्रम पटना में भी है. वह दो बजे पटना के पीएन मॉल में फुले फिल्म देखेंगे. इस कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और दलित वर्ग के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी. कांग्रेस का यह कदम दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले पार्टी ने राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर और जिलाध्यक्षों में दलितों की संख्या बढ़कर बिहार चुनाव के लिए अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है.

इसके बाद राहुल सामाजिक न्याय एक्टिविस्ट्स के साथ बातचीत करेंगे. जाति जनगणना कराने के कैबिनेट के फैसले को कांग्रेस अपनी नैतिक जीत मान रही है. कल राहुल गांधी जाति जनगणना के अगले कदम पर बात करेंगे, जिसमें मुख्य तौर पर आरक्षण के 50% की सीमा को खत्म करके निजी क्षेत्र में भागीदारी और आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग दोहराएंगे. कल बिहार के अलग अलग इलाकों में 60 से अधिक राष्ट्रीय नेता न्याय श्रृंखला के तहत समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद करेंगे.

Advertisements