संसद में फिर उठा राहुल गांधी के माइक का मुद्दा, स्पीकर बोले- हमारे पास नहीं होता बटन

NEET पेपर लीक का मुद्दे की गूंज आज संसद में भी सुनाई दी.  कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर से NEET पेपर लीक पर चर्चा की मांग की और विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव दिया. राहुल गांधी ने कहा कि ये लाखों छात्रों के भविष्य का मुद्दा है. संसद में पक्ष और विपक्ष की चर्चा के साथ हम छात्रों को साझा संदेश देना चाहते हैं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला फौरन NEET पर चर्चा के लिए सहमत नहीं थे. स्पीकर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद NEET पर चर्चा चाहते थे. विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव खारिज होने के बाद जमकर हंगामा हुआ और इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

राहुल गांधी ने स्पीकर से दो मिनट टाइम मांगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप दो मिनट नहीं, जितना आपकी पार्टी का समय है आप पूरा ले सकते हैं. आप डिटेल में बोलना. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप प्रतिपक्ष के नेता हैं, संसदीय मर्यादाओं का पालन कीजिए. इसके बाद राहुल गांधी ने कुछ कहा जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं माइक बंद नहीं करता हूं, यहां कोई बटन नहीं है.

वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा, ‘पेपर लीक से नौजवानों का भविष्य खराब हो रहा है .. नीट परीक्षा में भी पेपर लीक हो जाता है औऱ सरकार कुछ करती नहीं है .. आज सदन में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया था इन लोगों ने.’

स्पीकर और राहुल गांधी के बीच MIKE OFF करने पर हुई बहस

स्पीकर: आप सदन में नेता प्रतिपक्ष है .. आप संसदीय मर्यादा का पालन करेंगे.

राहुल गांधी: NEET का मुद्दा गंभीर मसला है.

विपक्ष के अन्य सांसद: MIKE OFF है राहुल जी का.

स्पीकर: मैं पहले भी कह चुका हूं कि मेरे पास MIKE OFF करने का कोई बटन नहीं होता है.

राहुल गांधी: सर, मेरा माइक तो ऑन कर दीजिए.

स्पीकर: आप जो बोलेंगे अभी कुछ रिकॉर्ड में नहीं जाएगा.

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘जहां एक ओर नरेंद्र मोदी NEET पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज़ सदन में उठा रहे है.लेकिन, ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज़ को दबाने की साजिश की जा रही है.

वहीं सरकार के सूत्रों ने कहा, ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान स्थगन प्रस्ताव लाने की परंपरा नहीं है, विपक्ष अनावश्यक मांग कर रहा है. सरकार NEET के मुद्दे पर बोलने के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष NEET का मुद्दा उठाता है, तो संबंधित मंत्री (शिक्षा मंत्री) धर्मेंद्र प्रधान निश्चित रूप से जवाब देंगे.’

Advertisements
Advertisement