जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को राहुल गांधी बारामूला में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई है. उन्होंने कहा कि PoK से जो रिफ्यूजी आए, उनसे मनमोहन सिंह ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाएगा. हालांकि, बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इसमें सुधार करते हुए कहा कि सॉरी जो कश्मीरी पंडित आए, उनसे मनमोहन सिंह ने जो वादा किया है, उसे उन्होंने पूरा किया जाएगा.
Dear @RahulGandhi
I am not a refugee from Pakistan Occupied Kashmir.
I am an exiled Hindu from Kashmir
In all these years of your politics not once have you visited any of the refugee camps.
So please stop this drama and hypocrisy.
Your Words have Zero worth.
ZERO pic.twitter.com/3vX3lBF8Lu
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) September 25, 2024
राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको आपका स्टेटहुड वापस मिले और उसके बाद चुनाव हो. यही जम्मू कश्मीर के लोग भी चाहते थे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. लेकिन अब जम्मू कश्मीर में पहला चरण चुनाव है. उसके बाद मोदी सरकार को जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड वापस देना पड़ेगा. इंडिया गठबंधन इसके लिए मोदी सरकार पर पूरा दबाव डालेगा. अगर मोदी सरकार ऐसा नहीं करती तो जैसे ही इंडिया गठबंधन दिल्ली में सरकार में आएगी, हम आपको आपका स्टेटहुड वापस दिलाएंगे. राहुल गांधी ने कहा, इतिहास में पहली बार कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील किया गया और लोगों के साथ अन्याय किया गया.