रीवा : जिले का शातिर बदमाश राहुल रसिया हुआ गिरफ्तार आपको बता दे की रीवा पुलिस के नाक में दम करके रखा था राहुल रसिया इसके खिलाफ सामान थाने में एनडीपीएस एवं अन्य थानों में कई मामले दर्ज थे आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था मगर इस बार अमिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल की बिछाए जाल में फंसा राहुल रसिया.
अमहिया पुलिस ने शातिर अपराधी राहुल रसिया को अपहरण कर मारपीट के मामले में किया गिरफ्तार आपको बता दे की आरोपी समान थाने से भी एनडीपीएस के मामले में फ़रार चल रहा था समान पुलिस के द्वारा पूर्व में उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था मगर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार होने में कामयाब हो जाता था.
रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर मैया थाना प्रभारी सीमा अग्रवाल ने राहुल रसिया नाम के शातिर बदमाश को दबोच लिया है थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि स्टाफ के साथ मिलकर अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपी राहुल रसिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को रीवा सेंट्रल जेल भेजा गया है.
फरियादी बृजेश विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भटनवारा थाना उचेहरा जिला सतना हाल मुनीम जी के मकान में किराये का कमरा पुष्पराजनगर वार्ड नंबर 2 रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ठेला लगाता हूँ.
दिनांक 29/12/24 को रोज की तरह दोपहर 03 बजे से ठेला लगाया था रात करीबन 10 बजे के बाद ठेला बंद करके सामान समेट रहा था उसी समय एक पल्सर मोटरसायकल से अमहिया के टिंकू खान व शेखू अंसारी तथा एक स्कूटी से राहुल रसिया एवं राशिद अंसारी जिन्हे मैं अक्सर चौपाटी में आने से जानता पहचानता हूँ.
शेखू अंसारी निवासी अमहिया का अपने हाथ में तलवार लिये हुये थे जो तलवार लहराते हुये बोल रहा था कि चौपाटी वालों के भाव काफी बढ़ बढ़ गया है इसके बाद आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी जहां पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भागा और अमहिया थाने में जाकर धारा 296,140(3),115(2),351(2),3(5) BNS का अपराध कायम किया.
आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका
उनि शिवा अग्रवाल, सऊनि राजेन्द्र द्विवेदी, आर.577 पीयूष मिश्रा आर0 विक्रम वर्मा, आर विकास तिवारी,आर विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही.