पटना के दानापुर में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पुलिस ने लालू यादव की पार्टी RJD के विधायक रीतलाल यादव के आवास पर छापेमारी की है. छापेमारी की यह कार्रवाई पटना के सिटी एसपी के नेतृत्व में की गई. मौके पर दानापुर एसपी समेत कई थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स मौजूद है. ड्रोन के जरिए उनके घर पर नजर रखी जा रही है.
बताया जा रहा है कि छापेमारी की योजना काफी गोपनीय तरीके से बनाई गई थी ताकि कोई सूचना लीक न हो और प्रभावी एक्शन हो सके. सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हैं और स्पेशल फोर्स भी बुलाई गई है जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई.
रीतलाल यादव ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
रीतलाल यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘चुनाव से पहले करीब 1000-1500 की संख्या मे बिहार पुलिस, प्रशासन बिना किसी सर्च वारंट के और बिना सूचना के मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा, सुबह से लगातार अभी तक परेशान किया जा रहा है और पूछने पर कुछ बताया भी नहीं जा रहा है.’
उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘घर की महिलाओं को बेवजह तंग किया जा रहा है, मेरी सामाजिक और राजनीतिक छवि को धूमिल करने की असफल कोशिश की जा रही है. उससे यह साबित होता है कि ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है.