मैहर में वनविभाग की टीम ने ग्राम मोहरबा में छापामार कार्रवाई की. जिसमें पारधी समुदाय के घरों से 5 किलो सूखा मांस सहित शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार बरामद किए. टीम ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए. मुख्य वनसंरक्षक राजेश राय को शिकारियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की.
तीन आरोपी गिरफ्तार
भदनपुर बीट के ग्राम मोहरबा में मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे की गई कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सदन पारधी (20 वर्ष), तुलसाबाई पारधी (43 वर्ष) और अजीत पारधी (43 वर्ष) शामिल हैं. तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए.
पांच किलो सूखा मांस जब्त
वन विभाग की टीम ने सोमवार देर रात से ही इलाके की घेराबंदी कर रखी थी. मंगलवार सुबह तहसीलदारकी मौजूदगी में डॉग स्क्वॉड के साथ छापेमारी की गई. कार्रवाई में लोकन पारधी के घर से 3 लोहे के बल्लम, 2 लोहे की बेंत युक्त कुल्हाड़ी, 6 तीतर फंसाने के पिंजरे, जीआई तार और एक बका बरामद किया गया। साथ ही करीब 5 किलो सूखा मांस भी जब्त किया गया.
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज
रेंजर सतीश चंद्र मिश्रा के अनुसार, बरामद मांस किस वन्य प्राणी या मवेशी का है, इसकी जांच के लिए उसे जबलपुर स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. फरार आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण क्रमांक 959/07 दर्ज किया गया है.