चन्दौली में कोटेदार की दुकान पर धावा, चोरों ने उड़ाया गेहूं और चावल का बड़ा जखीरा

चन्दौली : बबुरी थाना क्षेत्र के नरहरपुर में बीती रात चोरों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में सेंध लगाकर और ताला तोड़कर 82 बोरी गेहूं और चावल चुरा लिया. सुबह जब ग्रामीणों ने दुकान का दीवाल और ताला टूटा हुआ देखा, तो हड़कंप मच गया.

Advertisement

कोटेदार गिरधारीलाल ने बताया कि उनकी दुकान गौड़ीहार के पास नरहरपुर मुगलसराय और चकिया सड़क मार्ग के किनारे स्थित है, जहां वह ग्रामीणों को राशन वितरण करते हैं। चोरों ने बीती रात दीवाल में सेंध लगाकर ताला तोड़ दिया और दुकान में रखी 82 बोरी गेहूं और चावल चुरा ले गए.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार, कुछ साल पहले भी इस दुकान में चोरी की घटना घटित हो चुकी थी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोरों की तलाश की जा रही है.

Advertisements