रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा जाने से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलादुला मोहल्ले में रहने वाला युवक रितेश बेहरा पिता किशोर बेहरा 26 साल गेरवानी में स्थित नलवा प्लांट में काम करता था. कल छुट्टी के बाद किसी काम के सिलसिले में पहाड़ मंदिर के पीछे की तरफ गया हुआ था.
बताया जा रहा है कि जब वह रात करीब 10 बजे के आसपास वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान जब वह पंडरीपानी स्थित महालक्ष्मी मंदिर के पास पहुंचा ही था कि वह अपनी मोटर सायकल पर नियंत्रण खो बैठा और सडक किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराया. इस घटना में सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से स्थानीय लोगों की मदद से रायगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बहरहाल सडक हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद चक्रधर नगर पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि पंडरीपानी गांव के पास स्थित महालक्ष्मी मंदिर के समीप चार दिन पहले भी अंधेरे में सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी ट्रक से टकरा जाने की घटना में अस्पताल में भर्ती अपनी मौसी को देखने जा रहे एक युवक की मौत हो चुकी है.