रायगढ़: जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव एक खेत में पाया गया, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. महिला की उम्र लगभग 30-35 वर्ष अनुमानित है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और प्रारंभिक जांच शुरू की. शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे उसकी शिनाख्त में कठिनाई हो रही है. पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान के लिए प्रयासरत है.
पुसौर थाना प्रभारी ने बताया कि शव की स्थिति और घटनास्थल के हालात को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं, ताकि जांच में सहायता मिल सके.