छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक 14 वर्षीय किशोर खेलते समय नाले में डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और अगली सुबह उसका शव पानी से बरामद किया गया। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पाराघाटी निवासी सूरज गोड़ रविवार को अपने 3-4 दोस्तों के साथ भेरारी नाला के पास खेलने गया था। खेलते समय अचानक वह नाले के गहरे पानी में डूब गया। सूरज के डूबने की खबर उसके दोस्तों ने तुरंत परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू की गई।
जब किशोर का कोई सुराग नहीं मिला, तो गोताखोरों की मदद ली गई। जिला सेनानी की डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (DDRF) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कई घंटों की तलाशी के बाद सोमवार को सूरज का शव नाले से बरामद कर लिया गया।
सोमवार सुबह दोबारा शुरू हुआ रेस्क्यू, दोपहर में मिला शव
रविवार को बच्चे के डूबने की घटना के बाद देर शाम तक खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सोमवार सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंततः दोपहर करीब 12:30 बजे बच्चे का शव नाले में ही थोड़ी दूरी पर पानी के नीचे मिला, जिसे बाहर निकाला गया।
कापू पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मर्ग कायम कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डीडीआरएफ अधिकारी ने दी जानकारी
जिला सेनानी अधिकारी ब्लास्युस कुजूर ने बताया कि रविवार दोपहर बच्चे के डूबने की सूचना मिलने के बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था, लेकिन उस दिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह दोबारा खोजबीन की गई, जिसमें बच्चे का शव पानी के नीचे मिला और उसे बाहर निकाला गया।