छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर कैश और जेवर समेत 9 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पारिवारिक विवाद के बाद घर में ताला बंद कर महिला अपने परिवार समेत मायके चली गई थी। चोर ने मौके का फायदा उठाकर चोरी कर लिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मधुबन पारा निवासी आरजू बानो (35) का 28 अगस्त की रात अपने पति शाहनवाज मल्लिक के भाई के साथ विवाद हो गया था। विवाद के बाद आरजू बानो अपने पति और बच्चों के साथ मायके जिंदल पतरापाली चली गई। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था।
लौटने पर टूटा ताला और कटा CCTV
21 सितंबर की शाम आरजू अपने भाई एजाज खान के साथ घर लौटी तो देखा कि पहले वाला ताला गायब है। उसकी जगह दूसरा ताला लगा हुआ है। घर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए गए थे। शक होने पर ताला तोड़ा गया तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉकर टूटा मिला।
जेवर, कैश और आईफोन चोरी
अलमारी की जांच में पता चला कि चोर सोने का हार, अंगूठी, कान का सेट, आईफोन और करीब 2 लाख रुपए कैश समेत लगभग 9 लाख रुपए का माल ले उड़े।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
परिवार ने आस-पास पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद बुधवार को कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर CCTV फुटेज और आसपास की गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है।