रायगढ़: वेतन भुगतान के लिए रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का हेड क्लर्क ACB के हत्थे चढ़ा…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शिक्षा कार्यालय में पदस्थ हेड क्लर्क को एसीबी ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। माध्यमिक स्कूल के चपरासी से वेतन भुगतान रिलीज करने के लिए 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। सोमवार को हेड क्लर्क दूसरी किश्त ले रहा था।

Advertisement

बताया जा रहा है कि खरसिया क्षेत्र के हालाहुली माध्यमिक शाला में कलेक्टर दर पर पदस्थ भृत्य उसुराम केंवट का वेतन साल 2014 से 2017 तक रुका हुआ था। जिसके बाद चपरासी उसुराम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उसके वेतन भुगतान करने का आदेश होने के बाद भी उसे भुगतान नहीं किया गया।

15 हजार में बनी थी बात

शिक्षा विभाग में पदस्थ हेड क्लर्क एमएस फारूखी ने उससे 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिस पर 15 हजार रुपए में उनके बीच सहमति बनी। इसके बाद उसुराम ने उसे पहले 5 हजार रुपए दिया, लेकिन उसके बाद भी उसका वेतन भुगतान नहीं हो सका।

10 हजार रुपए लेते पकड़ाया

अब दूसरी किश्त देने से पहले उसने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी। जिसके बाद आज दूसरी किस्त 10 हजार रुपए देते समय एसीबी ने हेड क्लर्क को ट्रैप कर लिया। फिलहाल, मामले में आगे की जांच की जा रही है।

6 महीने में 7वी कार्रवाई

जिले में लगभग 6 महीने के अंदर एसीबी की लगातार यह 7वी कार्रवाई है। इससे पहले एक डिप्टी रेंजर, एक रेंजर, एक पटवारी, एक नापतौल निरीक्षक और एक स्कूल के लिपिक को रिश्वत लेते हुए बिलासपुर एसीबी बिलासपुर ने गिरफ्तार किया था। एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह एक्शन जारी रहेगा।

Advertisements