रायगढ : धरमजयगढ़ क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर धान खरीदी केंद्र में काम करने वाला मजदूर की जान बाल -बाल बची है. आपको बता दें इन दिनों धान खरीदी केंद्र में खरीदी जोरों पर है. वहीं धान खरीदी केंद्र में धान का छल्ली लगाकर मंडी प्रांगण में रखा जा रहा है.
लेकिन वहीं समिति प्रबंधकों द्वारा लापरवाही लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ क्षेत्र के धान मंडी केंद्र मड़वाताल से आया है, जहां पर काम करने वाले मजदूर (हमाल) धान बोरी छल्ली धंसने से दब गया. लेकिन किसी तरह अन्य मजदूरों ने अपने आप के साथ बड़ी घटना होने से बचा लिये.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं बताया जा रहा है की एक मजदूर कार्तिक निषाद निवासी पेलमा धान बोरी में दब गया, जिसे आनन फानन में वहां पर मौजूद अन्य मजदूर एवं किसानों की मदद से निकाला गया और वहीं मजदूर कार्तिक निषाद का सांसे फुल गई और बेहोश हो गया. साथ ही उसके पैर मे गंभीर चोटें आई है. वहीं मौजूद लोगों द्वारा पानी पिला कर और चेहरे पर छिड़क कर होश में लाया गया है. उसके बाद मजदूर साथियों द्वारा कार्तिक निषाद को तत्काल उप स्वास्थ्य केंद्र कापू ले जाया गया है. जहां उपचार जारी है. वहीं मजदूरों का कहना कि हादसे दौरान मंडी केंद्र प्रबंधक अनुपस्थित रहे.
लेकिन इससे साफ पता चलता है, कि उक्त धान मंडी केंद्र प्रबंधक द्वारा कितनी लापरवाही की जा रही है, जहां पर धान बोरी छल्ली करते समय प्रबंधक का उपस्थित न रहना, साथ ही मजदूरों का ख्याल , दिशा निर्देश न करना, प्रबंधक की मंडी केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है.