छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पालतू डॉग की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसमें पड़ोसी युवक ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा। इस हमले में डॉग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद पालतू डॉग के मालिक ने इसकी शिकायत चक्रधर नगर थाने में की है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर रोड स्थित ग्रीन सिटी कॉलोनी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, कॉलोनी में रहने वाले राजेन्द्र कुमार सिंह सिसोदिया (65 वर्ष) जिला यूनियन लघु वनोपज संघ में संविदा पर उप प्रबंध संचालक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने घर में एक लेब्राडोर नस्ल के पालतू डॉग को पाल रखा है।
सोमवार को डॉग अचानक घर से बाहर निकल गया और कॉलोनी की दूसरी गली की ओर चला गया, जहां कुछ आवारा कुत्ते भी मौजूद थे। इसी दौरान वहीं रहने वाला प्रफुल्ल जायसवाल अपने घर से डंडा लेकर आया और आवारा कुत्तों के बीच मौजूद पालतू डॉग पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में डॉग को गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने तत्काल डॉग के मालिक राजेन्द्र कुमार सिंह सिसोदिया को दी। सूचना मिलते ही वे तुरंत अपने डॉग को लेकर इलाज के लिए पशु अस्पताल पहुंचे। वहां पशु चिकित्सकों ने इलाज किया, लेकिन इसके बावजूद डॉग की स्थिति में खास सुधार नहीं हो सका है।
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट, जांच शुरू
घटना से आक्रोशित राजेन्द्र कुमार ने बुधवार को चक्रधर नगर थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्रफुल्ल जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।