रायगढ़: ऑनलाइन ठगी करने वाले अब नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को चकमा देने में माहिर हो चुके हैं. इनकी चाल में अच्छे-खासे पढ़े लिखे लोग भी फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं. रायगढ़ जिले में ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें स्कूल फीस जमा करने के बहाने एक स्कूल कर्मचारी के खाते से 54 हजार रुपये ऑनलाइन उड़ा लिए गए.
स्कूल स्टाफ से ठगी का मामला
यह घटना रायगढ़ के राजीव नगर स्थित न्यू होराइजन स्कूल से जुड़ी है. स्कूल स्टाफ ने बताया कि स्कूल के डायरेक्टर को एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया और एक छात्र की फीस ऑनलाइन जमा करने की बात कही. डायरेक्टर ने यह मामला अकाउंट विभाग की कर्मचारी गीतिका यादव को सौंप दिया. गीतिका ने अनजान कॉलर से संपर्क किया, जिसने चौथी कक्षा के एक छात्र का नाम लिया. जांच में पता चला कि उस नाम का कोई छात्र स्कूल में नहीं पढ़ता है. जब गीतिका ने यह जानकारी कॉलर को दी, तो कॉलर ने उसे बातों में उलझाए रख. इस बीच, गीतिका के खाते से 54 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए.
ठगी का तरीका अबूझ पहेली
गीतिका ने पुलिस को बताया कि उसने कॉल के दौरान न तो कोई ओटीपी साझा किया और न ही कोई ऐप डाउनलोड किया. बातचीत के दौरान वह अपने गूगल पे नंबर का उपयोग कर रही थी. बावजूद इसके, उसके खाते से पैसे किसी और खाते में ट्रांसफर हो गए.
सायबर एक्सपर्ट्स के लिए चुनौती
इस मामले ने साइबर सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, बिना ओटीपी या किसी ऐप डाउनलोड के खाते से पैसे चोरी करना संभव नहीं है, हालांकि, इस घटना ने यह दिखाया है कि ठगों ने साइबर अपराध की नई तकनीकों को अपनाया है, जिससे लोग जागरूक न हों तो बड़ी क्षति हो सकती है.
सावधान रहें, सतर्क रहें
यह घटना ऑनलाइन ठगी के नए आयामों को उजागर करती है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि, फोन पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करते समय सावधान रहें. अपने बैंकिंग ऐप्स और डिजिटल वॉलेट्स का उपयोग सुरक्षित तरीके से करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.