रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी दर्दनाक घटना निकल कर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में एनटीपीसी खनन क्षेत्र में चलने वाली महिंद्रा बुलेरो वाहन ने एनटीपीसी संविदा कर्मचारी को रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक का नाम ललित नगेसिया लगभग उम्र 25 वर्ष निवासी रायकेरा थाना घरघोड़ा बताया जा रहा है.
लोगों के बताए अनुसार यह घटना रायकेरा पुल के पास रात लगभग 9 बजे के आसपास घटित हुई है जिसमें मोटरसाइकिल में सवार ललित को बुलेरो ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे ललित कि मौके पर ही मौत हो गई है. यहाँ घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. वहीं घरघोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. उक्त मामले में आगे की जाँच कार्रवाई की जा रही है.