छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रेमिका ने प्रेमी से परेशान होकर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाद के दौरान बॉयफ्रेंड ने कहा था कि, तुम दूसरे लड़के से बात करती हो। इसलिए मेरे साथ रहना है तो रहो, वरना मत रहो। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, कहरापारा निवासी अनुराधा साहू (19) जेल कॉम्पलेक्स रोड स्थित ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। 21 फरवरी की सुबह करीब 4 बजे परिजनों को उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
4 साल से था प्रेम प्रसंग
अनुराधा की सहेलियों से पूछताछ में पता चला कि, करीब 4 साल से उसका प्रदीप के प्रेम संबंध था। कुछ दिन पहले ही अनुराधा का प्रदीप के साथ विवाद हुआ था। प्रदीप ब्यूटी पार्लर में गाली-गालौज कर उसका स्कूटी ले गया था। इसके बाद गांधी गंज में प्रदीप ने युवती, मां और उसकी बहन को बुलाया। उन्हें कहने लगा कि अनुराधा दूसरे लड़कों से भी बात करती है।
मानसिक से रूप से युवती थी परेशान
इसके बाद अनुराधा की स्कूटी को लौटाते हुए कहा कि, मेरे साथ रहना तो रह, नहीं तो मत रहा कहकर चले गया। इससे युवती मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने जांच में पाया कि प्रदीप की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली है।
आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा
पुलिस ने तत्काल आरोपी के घर फटहामुड़ा प्रियदर्शी नगर में दबिश दी, जहां प्रदीप कुमार (25) को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 108 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।