छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार को बंद कमरे में मां और उसके बेटा-बेटी की लाश मिली थी। अब मृतका के पति पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को दे दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। मामला छाल थाना इलाके के ग्राम किदा की है।
मरने वालों की पहचान सुकांति साहू (35), बेटा युगल साहू (10) और बेटी प्राची साहू (08) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक, साइबर और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। तीनों की मौत किन कारणों से हुई है। इसे लेकर हर एंगल में जांच की जा रही है।
वहीं सुबह डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। जिन लोगों पर पुलिस को शक था, उन्हें खड़ा कर पुलिस डॉग रूबी को घर में मिले कपड़े को सुंघाकर आरोपी की पहचान कराई जा रही थी। पुलिस डॉग मृतका के पति महेंद्र साहू के पास रुक गया और उसके ऊपर चढ़ रहा था। जब दूसरी बार पुलिस डॉग को ले जाया गया तो वह एक बार फिर महेंद्र साहू के पास रुक गया। इसलिए उसी पर शक है।
गर्दन में धारदार हथियार से वार
गांव के ग्रामीणों से जब बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि, पुलिस ने आज सुबह शव को कमरे से बाहर निकाला। इससे पता चला कि, तीनों के गर्दन के पास चोट के निशान हैं। आशंका है कि छोटे धारदार हथियार से उन पर वार किया गया है। जिससे उनकी मौत हो गई।
पति पर हत्या की आशंका
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका का पति महेन्द्र साहू तीन दिन पहले पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के साथ घरघोड़ा कमाने के लिए गया था, लेकिन संभवतः उसी रात वो वापस आया और नशे में उसने अपनी पत्नी बच्चों की हत्या कर चला गया।
हत्या का कारण क्या है, यह अभी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि, उसी ने घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि वह गांजा और शराब के नशे में धुत्त रहता था।
दूर तक बदबू आने लगी
कल जब कमरे में शव मिले तो उन्हें मरे हुए 3 दिन हो चुके थे। तीनों शवों में कीड़े पड़ चुके थे और कमरे से दुर्गंध आ रही थी। घटनास्थल से करीब 2 से 3 सौ मीटर तक दुर्गंध फैलने के बाद पता चला और पुलिस को सूचना दी गई।
अभी कुछ कहा नहीं जा सकता
इस मामले में छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि, पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। शव पूरी तरह सड़ चुका था। हत्या है या और कुछ कारण इसका पता लगाया जा रहा है। अभी इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।