अमेठी में रेल हादसा: ट्रक चालक की ट्रेन से कटकर मौत, मोबाइल से हुई पहचान

अमेठी के गौरीगंज और बनी रेलवे स्टेशन के बीच को एक रेल हादसा हुआ. एक ट्रक चालक ट्रेन की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. मृतक का दाहिना हाथ कट चुका था. सिर का पिछला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था. घटनास्थल से एक टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला.

 

मोबाइल के अल्टरनेट नंबर से मृतक की पहचान हुई. वह मोहित पुत्र चेतन स्वरूप था. वह अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का रहने वाला था. मोहित वाराणसी से ट्रेन में सवार होकर घर जा रहा था. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement