कानपुर में शताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में होली खेलने वाले 8 रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया. ट्रेन के अंदर होली खेलते कर्मचारियों का वीडियो वायरल हुआ था. कर्मचारियों ने कोच में जमकर हो-हल्ला किया था, साथ ही रंग-गुलाल उड़ाए थे, जिसके चलते सीटें खराब हो गईं.
वायरल वीडियो होली वाले दिन पहले का बताया जा रहा है, जहां दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे कर्मचारियों की मनमानी सामने आई. पैंट्री कार के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों ने ट्रेन के एसी चेयर कार में रंग-गुलाल उड़ाकर होली मनाई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आरोप है कि गाजियाबाद से शुरू हुआ यह हंगामा कानपुर तक जारी रहा. कर्मचारियों ने कोच में रंग-गुलाल फेंका और डांस किया. इस दौरान ट्रेन की सीटें रंग से पूरी तरह खराब हो गईं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की.
आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें नीतीश मोदनवार, फतेहकृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद, सरवन, ओमकार, संदीप और धीरज कुमार शामिल हैं.
मामले में डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने टीएस रूपेश समेत दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. हालांकि, वीडियो में पैंट्री कार मैनेजर अर्पित यादव भी नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका नाम न तो गिरफ्तारी वारंट में है और न ही एफआईआर में. यह घटना 14 मार्च की है.
गौरतलब है कि होली से पहले रेलवे ने अलर्ट जारी किया था कि कोई भी व्यक्ति ट्रेन में रंग या कीचड़ न फेंके. इसके बावजूद ट्रेन में रेलवे कर्मचारियों की मौजूदगी में यह हंगामा हुआ. फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है. अन्य आरोपियों पर भी एक्शन लिया जा सकता है.