पड़ोसी देशों से बहुत कम है भारत में रेल किराया: मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (17 मार्च) को राज्यसभा में बताया कि भारतीय रेल का यात्री किराया न सिर्फ पड़ोसी देशों की तुलना में, बल्कि पश्चिमी देशों की तुलना में भी काफी कम है. रेल मंत्रालय के कामकाज पर उच्च सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि भारत में रेल यात्री किराया पड़ोसी देशों की तुलना में काफी कम है. उन्होंने इस क्रम में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के रेल किराए का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में रेल किराया तो भारत की अपेक्षा 10-15 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को कम से कम किराया के साथ सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्रा ने कहा कि विद्युतीकरण से रेल को काफी फायदा हुआ है और यात्रियों की संख्या एवं कार्गो की मात्रा में वृद्धि होने के बाद भी ऊर्जा खर्च स्थिर है.

‘भारत रेल सामग्री और कोच का निर्यात कर रहा है’

इसके साथ ही रेल मंत्री ने सदन में बताया कि आज हमारे देश से ऑस्ट्रेलिया को रेलवे कोचेज एक्सपोर्ट होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि भारत रेल सामग्री और कोच का निर्यात कर रहा है. इस समय जो निर्यात हो रहा है, उसमें ऑस्ट्रेलिया को मेट्रो कोच, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया को बोगी, फ्रांस, मेक्सिको, रोमानिया, स्पेन, जर्मनी, इटली को प्रोपल्शन, मोजाम्बिक, बांगलादेश, श्रीलंका को यात्री कोच और मोजाम्बिक, सेनेगल, श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश को लोकोमोटिव निर्यात किया जा रहा है.

Advertisements