Vayam Bharat

महिला सशक्तिकरण की दिशा में रेलवे की पहल, बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में महिला TTE कर रहीं टिकट चेकिंग

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल की गई है. रविवार से पहली बार ट्रेन संख्या 08210/18237 बिलासपुर – कोरबा – बिलासपुर (BSP-KORBA-BSP) एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीटीई की टीम को सौंपा गया है। टीम ने आज से टिकट चेकिंग का काम शुरू कर दिया है.

Advertisement

मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय के मार्गदर्शन और मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य विभाग ने बिलासपुर – कोरबा – बिलासपुर एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग का संपूर्ण कार्य महिला टीम ने शुरुआत की.

महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना

इस विशेष ट्रेन की टीम में शामिल महिला कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रेन के संचालन में सहयोग दिया. मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दावा किया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. यह इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

किसी भी क्षेत्र में महिलाएं का पुरुषों के बराबर प्रदर्शन

इस पहल से यह भी साबित होगा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर प्रदर्शन कर सकती हैं. इस पहल से न केवल महिलाओं को अपने कौशल और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा, बल्कि यह अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा.

Advertisements