रायपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ दौरा कैंसिल हो गया है. बतौर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहली बार आज रायपुर पहुंचने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा रद्द कर दिया गया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का रायपुर दौरा रद्द : 22 नवंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के छत्तीसगढ़ दौरे की जानकारी मिलने के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन में तैयारियां तेज कर दी गई थी. पूरे रायपुर रेलवे स्टेशन को चमका दिया गया. कार्यक्रम था कि स्टेशन पहुंचने के बाद रेल मंत्री पहले रायपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लेंगे उसके बाद स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनने का भी रेल मंत्री का प्रोगाम था. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का रायपुर दौरा रद्द हो गया है.
सीएम विष्णुदेव साय की अमरकंटक एक्सप्रेस से यात्रा: रेल मंत्री के दौरे से पहले रविवार को सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर से बिलासपुर तक की यात्रा ट्रेन से की. सीएम साय ने अचानक ट्रेन यात्रा का मन बनाया और रायपुर स्टेशन जा पहुंचे. सीएम को रेलवे स्टेशन पर अचानक देखकर लोग उत्साहित हो गए. सीएम अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान सीएम एसी कोच में चढ़े. कोच में यात्रियों से बात की.
सीएम साय की ट्रेन यात्रा: सीएम साय ने अपनी ट्रेन यात्रा के बारे में एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा “ट्रेन में रायपुर से बिलासपुर का सफर आनंददायक रहा. सफर में सहयात्रियों से अलग अलग विषयों पर बातचीत हुई. इस अवसर पर बुजुर्ग महिला ने मुझे श्रीमद्भगवदगीता की प्रति भेंट की, साथ ही प्यारी बच्ची को चॉकलेट देकर बच्ची से मैंने बहुत सारी बातें की.”
बता दें सीएम साय ने अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान मूंगफली खरीदा और खाया. उन्होंने कहा कि जर्नी के दौरान मूंगफली के बिना रेल यात्रा अधूरी है. विष्णुदेव साय ने ये भी कहा कि अब वे ट्रेन से भी राज्य के दूसरे क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जानेंगे.