रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल का AIIMS जोधपुर में निधन, कुछ दिनों से थे बीमार

केंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का आज मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वो कई दिनों से जोधपुर स्थित एम्स (All India Institute of Medical Sciences, AIIMS) में भर्ती थे और उनका इसी अस्पताल में निधन हो गया.

Advertisement

एम्स अस्पताल के अधिकारियों ने रेल मंत्री के पिता के निधन के बारे में जानकारी दी. पिछले कुछ दिनों से दाऊलाल वैष्णव गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और एम्स जोधपुर में उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह ही जोधपुर पहुंच गए. वे एयरपोर्ट से सीधे एम्स अस्पताल पहुंचे और वहां वे अपने पिता के पास काफी देर तक बैठे रहे.

Ads

सुबह 11.52 बजे ली अंतिम सांस

अस्पताल ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, “बहुत ही दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि रेल मंत्री के पिता, दाऊलाल वैष्णव का आज आठ जुलाई 2025 को सुबह 11 बज कर 52 मिनट पर एम्स, जोधपुर में निधन हो गया.” अस्पताल प्रशासन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

एम्स जोधपुर ने आगे कहा, “वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और एम्स जोधपुर में इलाज चल रहा था. मेडिकल टीम के हरसंभव कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. एम्स जोधपुर परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है.”

पाली जिले के रहने वाले थे दाऊलाल

दाऊलाल वैष्णव राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कला गांव के रहने वाले थे. बाद में वो अपने परिवार के साथ जोधपुर में आकर बस गए. उनका निवास रातानाडा में महावीर कॉलोनी में था. वे कभी अपने पैतृक गांव में सरपंच भी रहे थे. वह अंतिम समय तक सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहे थे. जोधपुर में उन्होंने कई सालों तक वकील और टैक्स एडवाइजर के रूप में काम किया.

दाऊलाल वैष्णव के परिवार में उनकी पत्नी सरस्वती वैष्णव के अलावा बड़े बेटे अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री) और छोटे बेटे आनंद वैष्णव हैं.

Advertisements