Bhopal में रेलवे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 घंटे में शातिर अपराधी को पकड़ा, डेढ़ लाख का सामान भी बरामद

भोपाल। हत्या और अन्य जघन्य अपराधों में संलिप्त रह चुके एक शातिर अपराधी को ट्रेन में चोरी करते हुए जीआरपी भोपाल ने गिरफ्तार किया है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को जीआरपी भोपाल ने सिर्फ छह घंटे में पकड़ लिया। आरोपी का नाम रिजवान उर्फ गोल्डन है, जो टीला जमालपुरा का रहने वाला है।

Advertisement

पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें सोने की अंगूठी, दो मोबाइल फोन, एक महंगी घड़ी और 10,000 रुपये नकद शामिल हैं। कुल मिलाकर 1.56 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में, एएसपी नीतू डाबर और डीएसपी रामस्नेही चौहान के निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक जहीर खान की टीम ने यह सफलता हासिल की।

ट्रेन में दंपत्ति को लूटा

दरअसल, फरियादी अमन अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ ट्रेन 20918 पुरी हमसफर एक्सप्रेस से नागपुर से इंदौर जा रहे थे। भोपाल स्टेशन पार करने के बाद उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी का पर्स गायब है। पर्स में सोने की अंगूठी, टोमी हिल्फिगर घड़ी, आइफोन 11, वनप्लस मोबाइल और 10,000 रुपये नकद थे।

आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और पहले भी हत्या, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे 13 मामलों में जेल जा चुका है।

Advertisements