चंदौली: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और(जीआरपी) की संयुक्त टीम ने आज एक अंतरजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. चोर के पास से चोरी के कीमती सामान और नकदी बरामद हुई. यह कार्रवाई डीडीयू रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर जीटीआर ब्रिज से लगभग 15-20 कदम पूरब दिशा में हुई.
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महेश डोम (29 वर्ष) के रूप में हुई है. जो वाराणसी जिले के पंचकोशी सलारपुर का निवासी है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 4 मोबाइल फोन, सोने-चांदी के गहने, मंगलसूत्र, और 10,330 रुपये नकद बरामद किए. बरामद सामानों की कुल कीमत लगभग 2,50,000 रुपये आंकी गई है.
पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि वह ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के सामान चोरी करता था और उन्हें अवैध तरीके से बेचकर धन अर्जित करता था.
महेश डोम का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, और अन्य धाराओं के तहत 27 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें जीआरपी डीडीयू और वाराणसी में पंजीकृत कई गंभीर मामले शामिल हैं.
यह गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, श्री प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, श्री राहुल राज, और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, श्री अभिषेक कुमार बादब द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई. इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसर में अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, उपनिरीक्षक भगवान राम, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. इनके समन्वय और कुशल नेतृत्व से यह कार्रवाई सफल रही.
रेलवे पुलिस का मानना है कि इस शातिर चोर की गिरफ्तारी से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी. पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी है.